मेरठ, 21 सितम्बर 2021
यूपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Record Vaccination) अभियान के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है. यहां एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसे 5 बार वैक्सीन लगा दी गई. इसे कागजों में वैक्सीन लगाई गई है. और तो और छठां टीका लगाए जाने की तारीख भी आ गई. इस शख्स के पास ऑनलाइन टीका लगने के तीन प्रमाण पत्र मौजूद हैं.
मेरठ के सरधना में वैक्सीनेशन के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है. यहां 73 साल के एक बुजुर्ग को सरकारी कागजों में पांच बार वैक्सीन लग गई. इस शख्स का नाम चौधरी रामपाल सिंह है. रामपाल ने पहली वैक्सीन डोज 16 मार्च और दूसरी 8 मई 2021 को लगवाई थी. वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उन को दे दिया गया, लेकिन जब उन्होंने ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र निकालना चाहा तो वह नहीं मिल पाया.
सर्टिफिकेट के लिए लगाने पड़े चक्कर
रामपाल अपनी शिकायत लेकर स्वास्थ्य विभाग ऑफिस पहुंचे और वैक्सीन लगाए जाने संबंधी कागज़ात देने की मांग की. सर्टिफिकेट के लिए वो बार बार हेल्थ डिपार्टमेंट के चक्कर लगाते रहे. सरकारी वेबसाइट पर उन्होंने चेक किया तो उनके तीन सर्टिफिकेट सामने आए. पहले दो सर्टिफिकेट में उनको दो-दो डोज लगी हैं और तीसरे सर्टिफिकेट में एक डोज लगी है. तीसरे सर्टिफिकेट की अगली डोज दिसंबर 2021 में उन्हें लगाई जानी है.
अधिकारियों ने कही जांच की बात
रामपाल के मुताबिक उन्हें केवल पहली 2 डोज ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवाई थी. स्वास्थ्य विभाग इस मामले में जांच की बात कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि टेक्निकल टीम से मालूम कर पता लगाया जाएगा कि आखिर ऐसी टेक्निकल एरर क्यों आई.