महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे मैच में हैदराबाद ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के सामने 20 ओवरों में 177 नो का लक्ष्य रखा है।
सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वार्नर ने टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई। मोइसेस हेनरिक्स ने अपने टीम की तरफ से शानदार सर्वाधिक 55 रनो की पारी खेली। इस पारी के दौरान हेन्रिक्स ने 6 चौके व 2 छक्के लगाये। केन विलियम्सन 21 रन बनाकर डैन क्रिस्टियन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कप्तान डेविड वार्नर ने 43 रनो की पारी खेली। डेविड वार्नर को जीवन दान भी मिला था बारहवें ओवर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर का कैच छोड़ा था।
55 के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका लगा। शिखर धवन 30 बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बनें। शिखर धवन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। बेन स्टोक्स के इसी ओवर में केन विलियम्सन ने मैच का पहला छक्का लगाया। दीपक हूडा ने भी 10 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट के तरफ से जयदेव उनातकट, इमरान ताहिर और डैन क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था। पुणे की ओर से वाशिंगटन सुंदर डेब्यू करेंगे. वे लीग में पदार्पण करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र (17 साल 199 दिन) के खिलाड़ी हैं।
सनराइजर्स की टीम में युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बिपुल शर्मा को मिली है। आ