नई दिल्ली, 20 सितम्बर 2021
Allahabad High Court Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (अंग्रेजी & हिन्दी) के 68 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in/ अतिरिक्त् निजी सचिव के पदों पर भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 20 सितंबर 2021 को जारी किया गया। नोटिफिकेशन के अनुसार, अतिरिक्त निजी सचिव अंग्रेजी के 60 पद और अतिरिक्त निजी सचिव हिन्दी के 8 पद हैं। योग्य अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह भर्ती प्राइवेट सेक्रटरी नियम 2001 और संशोधन 2019 और चीफ जस्टिस की ओर से जारी आदेशों के अनुसार होगी।
अभ्यर्थी भती का विस्तृ़त नोटिफिकेशन, आवेदन से जुड़े निर्देशों, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी माननीय उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in और https://recruitment.nta.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20-09-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 05-10-2021
कुल पदों की संख्या – 68
वेतनमान – पे लेवल-8 (47600-151100 रुपए प्रतिमाह)।
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष।
आवेदन शुल्क – सामान्य और ओबीसी के लिए 1200 रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए।
पदों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। आवेदकों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।