जौनपुर, 19 सितम्बर 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 सितम्बर सोमवार को जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक डिग्री कालेज आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीएम योगी 20 सितंबर को 12:35 बजे गाजीपुर जिले के सैदपुर बाईपास स्थित हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12:55 बजे जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक डिग्री कॉलेज के परिसर में बने हेलीपैड पर आएंगे, जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर इसी कॉलेज के परिसर में बने कार्यक्रम स्थल पर 13:00 बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 13:00 बजे से 14:30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण एवं जनसभा करेंगे। 14:30 से 15:00 तक आरक्षित रहेगा। 15:05 बजे सार्वजनिक डिग्री कॉलेज स्थित हेलीपैड से प्रस्थान कर 15:50 बजे लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड लखनऊ पहुंचेंगे।