नई दिल्ली, 15 सितम्बर 2021
केंद्र सरकार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ये जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ माइंस की ओर से दी गई है। बिक्री की ये प्रक्रिया ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये पूरी होगी। सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है।
मंत्रालय के मुताबिक यह ऑफर सेल 16 और 17 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो में होगा। इस माध्यम से सरकार 48.331,201 इक्विटी शेयर बेच रही है जो कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 5 फीसदी है। वहीं, हिंदुस्तान कॉपर का शेयर आज 1.2 फीसदी गिरकर 124.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ। आपको बता दें कि शेयर बाजार के बंद होने के बाद सरकारी विनिवेश की खबर आई है।
ऑफर फॉर सेल क्या है: ये शेयरों की बिक्री की एक प्रक्रिया है। इसके तहत प्रमोटर्स मौजूदा शेयरधारकों के बीच शेयर बिक्री के लिए जारी कर सकते हैं। इसके जरिए शेयर बेचने के लिए कंपनी को कुछ दिन पहले ही जानकारी देनी होती है।
पहली तिमाही में बढ़ा था मुनाफा: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के मुनाफे में 53.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस कंपनी का मुनाफा 45.63 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले इसी अवधि (अप्रैल-जून 2020) में कंपनी ने 29.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी की आय घटकर 278.73 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 441.38 करोड़ रुपये थी।