देहरादून, 15 सितम्बर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष एस एस कलेर ने पद से इस्तीफा देते हुए उधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक हैं। मीटिया से बातचीत के दौरान कलेर ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने कुमांऊ, गढ़वाल और तराई क्षेत्रों के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि कुमांऊ क्षेत्र के लिए भूपेश उपाध्याय, गढ़वाल के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी अनंत राम चौहान और तराई क्षेत्र के लिए प्रेम सिंह को आप का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पद पर दीपक बाली को नियुक्त किया है जबकि बसंत कुमार इसके उपाध्यक्ष होंगे। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए आप के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने कहा कि राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में कलेर का योगदान महत्वपूर्ण है।