मुंबई, 14 सितम्बर 2021
एकता कपूर पूरे जश्न के मूड में हैं और घर पर गणपति की मूर्ति लाते ही उनमें से उत्सव की लहरें निकल रही हैं। प्रसिद्ध टेलीविजन निमार्ता ने गणेश उत्सव के लिए उद्योग से अपने बहुत करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था जो उनके घर पर गणपति दर्शन के लिए आए थे। इसमें सुजैन खान, क्रिस्टल डिसूजा, अनीता हसनंदानी, पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव, नीलम कोठारी सोनी, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, पत्नी अंकिता भार्गव, पटकथा लेखक मुश्ताक शेख, रिद्धि डोगरा, परवीन डबास और पत्नी प्रीति झंगियानी और सनाया ईरानी जैसे कई टेलीविजन और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। ये सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। एकता बेज कलर के सूट में नजर आईं।
हाल ही में एकता ने बेटे रवि के साथ अपनी इन-हाउस पूजा की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके घर को फूलों से सजा देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा, “गणपति भप्पा मौरया। नई शुरूआत के लिए और समृद्धि के देवता हम सभी को आशीर्वाद दें। ओम गणपतय नम:।”
स्क्रीनराइटर मुश्ताक शेख ने भी एकता के साथ सभी दोस्तों की एक सेल्फी पोस्ट की है।