लखनऊ, 13 सितम्बर 2021
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक्टिव हैं. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार गरीबों की झोपड़ी तोड़ रही है और घरों को नुकसान पहुंचा रही है, इस सरकार को अपना चुनाव चिन्ह भी बुलडोजर रख लेना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो अधिकारी नक्शा निकालकर गरीबों का घर बुल्डोज कर रहे हैं. अयोध्या में जिन लोगों के घर गिराए गए हैं सपा सरकार बनने पर उनकी मदद की जाएगी.
अखिलेश ने कहा कि आने वाले वक्त में यूपी से बीजेपी का सफाया होने वाला है. ये सरकार बच्चों को साबुन और शैंपू से नहलवाती है. भाजपा की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, महंगाई-बेरोजगारी के मसले पर बदहाली फैलाई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जाने वाली है तभी सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है. यूपी की जनता खुशहाली चाहती है. सपा प्रमुख बोले कि सरकार के पास अपना काम गिनाने को कुछ नहीं है, इसलिए दूसरे राज्य और देश के काम की तस्वीरें लगा रहे हैं. एक भी काम ऐसा नहीं है, जिसका खुद ही शिलान्यास और उद्घाटन किया हो.
अखिलेश यादव ने इस मौके पर सपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया. आज पूर्व मंत्री मनपाल सिंह लोधी, सांसद जय प्रकाश के भाई जितेंद्र निषाद, पूर्व सांसद यशवीर सिंह और गोंडा से अब्दुल हफीज सपा में शामिल हो गए. इसके पहले वह बसपा में थे.
बीजेपी ने अखिलेश पर किया पलटवार
अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज अखिलेश यादव को बुलडोजर चलने पर बड़ी पीड़ा हो रही है, अपनी सत्ता रहते हुए माफियाओं की संपत्तियों को बनवाने का काम अखिलेश यादव ने किया था. लेकिन उनके किए-कराए पर आज योगी आदित्यनाथ पानी फेर रहे हैं. माफियाओं की लगभग 16 सौ करोड़ की संपत्ति नेस्तनाबूद हो गई है. योगी आदित्यनाथ सरकार में माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर इसी तरह चलता रहेगा.