नई दिल्ली, 12 सितम्बर 2021
देश में ज्यादातर म्युचुअल फंड एक जैसे ही होते हैं। जिसकी वजह निवेशकों को माॅर्निंग स्टार, क्रिसिल, इकरा, वीएलयू रिसर्च आदि जैसे प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसियों द्वारा दी गई रेटिंग को देखने के लिए मजबूर करता है। म्युचुअल फंड एक रिस्क भरा निवेश होता है, ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले रेटिंग जरूर देख लेनी चाहिए, इससे पैसा डूबने की संभावना कम हो जाती है।
Crisil ने इन पांच SIP को फाइव स्टार रेटिंग दिया है, आइए जानते इनसे जुड़े डीटेल्स
1- Mirae Assest Emerging ब्लू चिप फंड – इस फंड को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। वैल्यू रिसर्च डाटा के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज वह राशि बढ़कर 1.86 लाख रुपये हो गई है। ठीक ऐसे ही अगर किसी ने 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी से शुरू किया है तो आज उसे 6.06 लाख रुपये मिलेंगे।
2- UTI Core Equity Fund: इसे वैल्यू रिसर्च ने 2 स्टार रेटिंग दिया है। इस रेगुलर प्लान में अगर तीन साल पहले किसी ने 1 लाख रुयपे का निवेश किया था तो आज वह बढ़कर 1.50 लाख रुपये हो गए होंगे। वहीं, अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये के मंथली एसआईपी से किसी ने शुरू किया होगा तो आज के समय में उसका फंड 5.66 लाख रुपये हो गए होंगे।
3- Canara Robeco ब्लू चिप इक्विटी फंड- इस फंड को भी वैल्यू रिसर्च की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपया लगाया होगा तो आज वह 1.76 लाख रुपये हो गए होंगे। अगर 10 हजार रुपये के एसआईपी से किसी ने शुरू किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 5.67 लाख रुपये हो गए होंगे।
4- IDBI India Top 100 इक्विटी फंड – इस म्युचुअल फंड प्लान को 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। वैल्यू रिसर्च डाटा के अनुसार अगर किसी किसी ने 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज के समय में वह बढ़कर 1.61 लाख रुपये हो गए होंगे। ठीक इसी तरह अगर किसी ने 10 हजार रुपये के SIP से शुरू किया होगा तो आज के समय में उसकी वैल्यू 5.53 लाख रुपये हो गई है।