वाशिंगटन, 12 सितम्बर 2021
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.4 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से संघर्ष करते हुए अब तक कुल 46.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 5.65 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 224,215,675, 4,623,663 और 5,652,335,899 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 40,920,922 और 659,691 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,208,330 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,989,164), यूके (7,231,111), रूस (7,019,200), फ्रांस (6,982,683), तुर्की (6,613,946), ईरान (5,275,567), अर्जेंटीना (5,223,604), कोलंबिया (4,928,578), स्पेन (4,907,461), इटली (4,601,749), इंडोनेशिया (4,163,732), जर्मनी (4,080,180) और मैक्सिको (3,494,232) हैं।
अगर कोरोना से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 586,558 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें भारत (442,317), मेक्सिको (266,849), पेरू (198,673), रूस (188,546), इंडोनेशिया (138,701), यूके (134,469), इटली (129,885), कोलंबिया (125,592), फ्रांस (116,095), ईरान (113,824) और अर्जेंटीना (113,356) शामिल हैं।