संतकबीरनगर, 12 सितम्बर 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया को चेतावनी दी कि गरीबों, किसानों व व्यापारियों को सताओगे तो जीना हराम कर देंगे। किसी का घर गिराओगे तो तुम्हारा भी घर तोड़ देंगे। वह रविवार को संतकबीरनगर जिले में नवनिर्मित जिला जेल के लोकार्पण समारोह में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 245 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संतकबीरनगर में मेंहदावल रोड स्थित बनकटिया गांव नवनिर्मित जेल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले माफिया सत्ता का संचालन करते थे। गरीबों, किसानों व व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे। साढ़े चार साल के शासन में उन पर लगाम कस दी गई है। वे या तो जेल के अंदर हैं या प्रदेश के बाहर हैं। अवैध ढंग से अर्जित सम्पत्ति और मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। इन कार्रवाइयों से माफिया को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि गरीबों, किसानों व व्यापारियों को सताओगे तो खैर नहीं।
बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए विपक्षियों पर हमला बोला। कहा कि साढ़े चार साल पहले की सरकारों में घोषणाएं तो होती थीं पर वे भाई भतीजावाद का शिकार होती थीं। आपके सुख-सुविधाओं वाली योजनाओं पर डकैती डालती थीं। दंगे फंसाद होते थे। युवाओं-बेरोजगारों की नौकरी बेच दी जाती थीं। आज इन पर पूरी तरह से रोक लग गई है। आप की नौकरी नीलाम करने वालों पर कार्रवाई की गई। प्रदेश में अभियान चलाकर साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी है। जल्द ही 90 हजार नई नौकरियां आ रही हैं।
युवाओं को देंगे टैबलेट व डिजिटल सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बेरोजगार युवा हैं, उन्हें नौकरियों की परीक्षा देने के लिए आने-जाने पर भत्ता देंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को टैबलेट देंगे। साथ ही कोरोना काल में बाहर आने-जाने के संकट से बचाने के लिए घर से ही तैयारी करने के लिए डिजिटल सुविधा भी प्रदान करेंगे।
बीमारियों पर लगाया अंकुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने से पहले पूर्वांचल के सभी जिले बुखार व संक्रामक बीमारियों से पीड़ित थे। इलाज के नाम पर केवल नाम का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज था। लोग बाहर इलाज कराते थे। आज स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। अभियान चलाकर बीमारियों पर रोक लगाई। बेहतर इलाज की पूर्ण सुविधा से युक्त एम्स तैयार हो गया है। जल्द ही प्रधानमंत्री उसका लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने संतकबीरनगर जिले में भी पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की।