भारतीय शादियों में शादी तब तक अधूरी रहती है जब तक लड़के के कुछ शराब पिए हुए रिश्तेदार दिलेर मेहँदी के ‘बोलो ता रा रा रा’ गाने पर डांस ना कर लें। हर शादी में आपको ये गाना बजता हुए मिल जाएगा। केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी दिलेर मेहँदी का ये गाना बहुत पॉपुलर है। अभी हाल में ही इस गाने का इस्राइली वर्ज़न बहुत वायरल हो रहा है जिसे इस्राइल की लोकप्रिय गायिका रिनत बार ने गाया है। इस गाने को सुनकर आप निश्चित ही हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाएंगे।