नई दिल्ली, 11 सितम्बर 2021
वाणी कपूर की दो फिल्में ‘शमशेरा’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ रिलीज के लिए लाइन में हैं और अभिनेत्री का कहना है कि वह अपनी फिल्मों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वाणी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं बस अपनी सभी फिल्मों के रिलीज होने और सिनेमाघरों के खुलने और 100 प्रतिशत दर्शकों के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से भी लगता है। मेरे पास अच्छी फिल्में हैं और मुझे अपनी फिल्में पसंद हैं और मैं बस उम्मीद कर रहा हूं कि लोग उन्हें देखेंगे।”
वाणी की नई रिलीज हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ है।
33 वर्षीय अभिनेत्री को उम्मीद है कि लोग ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ पसंद करेंगे, जिसमें आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘शमशेरा’ भी है।
अभिनेत्री ने कहा, “मैं कोई दबाव नहीं लेने की कोशिश कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि ये फिल्में दर्शकों को पसंद आए।”