आईपीएल 10: पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेला जायेगा।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने टॉस जीता और टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में एक बदलाव हुआ है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 10 में लगातार दो मैच जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका तीसरे स्थान पर है।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ , एमएस धोनी , बेन स्टोक्स, डैनियल क्रिश्चियन, मनोज तिवारी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जयदेव उनादकट
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर , शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा , रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल
आईपीएल 10 में हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में उसके कप्तान डेविड वार्नर, युवराज सिंह, शिखर धवन, केन विलियमसन और हेनरिक्स जैसे बल्लेबाज हैं। हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है। अशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार शुरू और अंत के ओवरों में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देते हैं तो मध्य के ओवरों में अफगानी स्पिनर राशिद खान बल्लेबाजों को छकाते हैं और मोएजिज हेनरिक्स इसमें उनका बखूबी साथ देते हैं।
आईपीएल 10 में पुणे के बल्लेबाजी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और बेन स्टोक्स से सजी पुणे का बल्लेबाजी क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पुणे की गेंदबाजी उसकी कमजोरी है। इमरान ताहिर के अलावा उसका कोई और गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहा है।