वाराणसी, 10 सितम्बर 2021

बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की नगरी काशी में उनके पुत्र गजानंद का अनोखा भक्त है. बप्पा का ये भक्त बंद आंखों से गणपति की पेंटिंग तैयार करता है. चंद मिनटों में वाराणसी (Varanasi) के विजय, कैनवास और कागज पर गजानंद की खूबसूरत पेंटिंग बनाते हैं. बप्पा के इस अनोखे भक्त की प्रतिभा को जिस किसी ने भी देखा वो हैरान हो गया. वाराणसी के विजय ने हजार दो हजार नहीं बल्कि गणपति के लाखों पेंटिंग तैयार कर चुके है.

वाराणसी के अस्सी (Assi) क्षेत्र के रहने वाले विजय ने बताया कि बचपन से ही वो गणपति बप्पा के भक्त है. जब वो पांच साल के थे तब से वो गणपति की पेंटिंग बनाते आ रहे हैं. बप्पा अब उनके मन में कुछ इस कदर बस गए हैं कि वो आंखों पर पट्टी बांधकर बंद आंखों से उनकी पेंटिंग बनाते हैं.

 

चंद मिनट में तैयार होती है पेंटिंग
बप्पा का ये अनोखा भक्त चंद मिनटों में गजानंद की पेंटिंग तैयार करते हैं. खास बात ये भी है कि हर बार विजय अपने हाथों से गणपति की अलग-अलग स्वरूप को कागजों पर उकेरतें है. पेंटिंग बनाने से पहले विजय हाथ जोड़कर गजानंद को प्रमाण करते है और फिर पेंटिंग बनाने के दौरान वो गणपति बप्पा के मंत्र का जाप भी करते हैं.

10 सालों से मन की आंखों से बना रहे पेंटिंग
विजय ने बताया कि गणपति बप्पा की पेंटिंग तो वो लगभग 30 सालों से बना रहे है. लेकिन आंखों पर पट्टी बांध मन की आंखों से बप्पा की पेंटिंग बनाने का काम उन्होंने 10 साल पहले शुरू किया था. जिसके बाद से वो अपने इस कलाकारी के जरिए ही बप्पा को याद करते हैं.