लखनऊ, 10 सितम्बर 2021
आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी को अपनी पार्टी में लेने के बाद अब एक अन्य बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं। सांसद असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि अतुल राय पर दफा-376 का मुकदमा है, जब अतुल राय बसपा में रह सकते हैं तो फिर मुख्तार अंसारी क्यों नहीं?
मुख्तार अंसारी चाहेंगे तो हमारी पार्टी उन्हें चुनाव लड़वाएगी। मुख्तार अंसारी पर अभी कोई दोष साबित नहीं हुआ है और केन्द्रीय चुनाव आयोग ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत देता है तो हम उन्हें चुनाव क्यों नहीं लड़ा सकते? शौकत अली ने बताया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्उद्दीन ओवैसी एक बार फिर यूपी में इसी महीने कई जिलों का दौरा करेंगे।
इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और शोषित-वंचित सम्मेलन करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को सम्भल, 25 सितम्बर को प्रयागराज, 26 सितम्बर को कानपुर, 30 सितम्बर को नानपारा और 10 अक्तूबर को बलरामपुर का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है। एक-दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उनके यूपी भ्रमण और इन कार्यक्रमों की स्वीकृति मिल जाएगी।
शौकत अली ने कहा कि अगर सपा या बसपा हमारे साथ गठबंधन नहीं करेंगे तो भी हमारी पार्टी अकेले 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में अब जो होगा वह आगे देखा जाएगा। फिलहाल हम 100 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन 100 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथ स्तर पर हमने टीम गठित कर दी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और उनकी पत्नी जिस विधानसभा से भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगेंगे। पार्टी उन्हें उन सीटों से चुनाव लड़वाएगी।