लखनऊ, 9 सितम्बर 2021
ICSE ISC Exams 2021-2022 dates : काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( सीआईएससीई ) बोर्ड ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी सर्टिफिकेट (आईसीएसई 10 वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी 12 वीं) की वर्ष 2021-22 प्रथम सत्र की परीक्षा कार्यक्रम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस वर्ष से दो सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी। 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 15 नवम्बर से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा छह दिसम्बर को पूरी होंगी वहीं इंटर की परीक्षाएं 16 दिसम्बर को पूरी होगी।
हाईस्कूल की परीक्षा एक घंटे और इंटर की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड भी अब वर्ष में दो बार परीक्षाएं कराएंगे। सीआईएससीई ने अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले दिन 15 नवंबर को हाईस्कूल की अंग्रेजी लैंग्वेज पेपर वन की परीक्षा होगी।
Direct link – Class 10 date sheet
Direct link – Class 12 date sheet
– 02 सत्रों में कराई जाएगी परीक्षा
– 50 % पाठ्क्रम बोर्ड ने जारी किया
बोर्ड की तैयारी
– हाईस्कूल की परीक्षा एक और इंटर की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी
– आईसीएसई-आईएससी बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम जारी