नैनीताल, 9 सितम्बर 2021
नैनीताल दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कैंची धाम में मॉडल पार्किंग और बाईपास निर्माण की घोषणा की। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हर साल 15 जून को हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर यहां बड़ा मेला लगता है। तब यहां श्रद्धालु की काफी भीड़ रहती है। फिलहाल कैंची धाम में पार्किंग के उचित इंतजाम नहीं हैं।
यहां बाहर से अपने वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम की भी समस्या रहती है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यहां मॉडल पार्किंग निर्माण की घोषणा की है। वहीं कैंची धाम-पाडली तक बाईपास निर्माण की बात भी कही है। भारी वाहन कैंची धाम जाए बिना सीधे आवाजाही कर सकेंगे। इससे कैंची धाम पर वाहनों का दबाव कम होगा।