नई दिल्ली, 8 सितंबर 2021
Gold Rate Today. सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। गोल्ड के दाम 8 सितंबर 2021 को फिर से गिर गया। गणेश चतुर्थी से पहले सोने की कीमत में आई गिरावट का आप लाभ उठा सकते हैं। त्योहारों पर लोग जमकर सोना खरीदते हैं, ऐसे में आप इस गणेश चतुर्थी से पहले सस्ता सोना खरीद सकते हैं। सोने की आज की कीमत की तुलना अगर उसके उच्चतम मूल्य से की जाए तो सोना करीब 10000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
सोना हुआ सस्ता
बुधवार को भी सोने की कीमत में गिरावट आई। सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर से 10000 रुपए तक सस्ता हो गए। MCX पर सोने की कीमत पर नजर डाले तो अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 46901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 47133 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ चांदी की चमक पर भी असर पड़ा है।
24 कैरेट से 18 कैरेट तक का दाम
सोने में गिरावट का दौर जारी है। इस हफ्ते सोना लगातार सस्ता हो रहा है। बुधवार को भी सोने की कीमत में मंदी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46404 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी की कीमत 63464 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैवर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 47203 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाला सोना 47014 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 43238 रुपए तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 35204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
10000 रुपए सस्ता सोना
सोन की आज की कीमत की तुलना अगर सोने के उच्चतम मूल्य से करें तो सोना 10000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोने की उच्चतम मूल्य 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इस कीमत से तुलना करें तो आज सोना 46901 रुपए पर गिर चुका है। यानी करीब एक साल के भीतर सोना 10000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
60000 तक पहुंचेगा सोना
बाजार जानकारों की माने तो आने वाले समय में सोना बेहतर रिटर्न देगा,हालांकि एक्सपर्ट सोने में लॉग टर्म निवेश की सलाह देते हैं। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल के अंत तक सोने की कीमत 60000 रुपए के पास पहुंच सकती है। डॉलर में आई मजबूती के कारण निवेशकों का आकर्षण सोने से हटकर शेयर बाजार की ओर बढ़ा है, जिसके कारण सोने में बिकवाली बढ़ी है और कीमत पर दवाब बढ़ा है।
ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान
सोने की खरीदारी करते वक्त बीआईएस मार्क( BIS) को जरूर देखें। आपको बता दें कि BIS भारत में सरकार की ओर से अप्रूव्ड एजेंसी है, जो सोने की प्योरिटी को निर्धारित करती है। ये त्रिकोण के आकार का होता है, जो सोने की शुद्धता बताता है।
सोने के कैरेट: सोना खरीदने वक्त सोने के कैरेट की जानकारी , जो उस ज्वैलरी पर अंकित हैं उसे जरूर देख लें। गहने पर ये दो तरीके से दर्ज होती है, क कैरेट और एक फाइनेस नंबर में। जैसे 24, 22, 18 कैरेट आदि। 22 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा गोल्ड ज्वैलरी मेकिंग में इस्तेमाल होता है।
हॉलमार्किंग सेंटर नंबर: गहने पर हॉलमार्किंग नंबर भी लिखा होता है, जो BIS की ओर से जारी नंबर होता है।