प्रयागराज, 8 सितम्बर 2021
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। इसको लेकर पार्टी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मुख्य कार्यालय प्रयागराज में खोलने की फिर चर्चा है। विधानसभा चुनाव देखते हुए स्थानीय पार्टी नेताओं ने भी कार्यालय खोलने पर जोर दिया है। कार्यालय के लिए जगह की तलाश की जा रही है। पूरे पूर्वांचल में पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस प्रयागराज में कार्यालय खोलना चाह रही है।
कोरोना की दूसरी लहर से पहले भी ऐसी तैयारी हुई थी। नेताओं ने जार्जटाउन व सिविल लाइंस में जगह भी तलाश ली थी। महामारी के कारण मामला खटाई में पड़ गया। विधानसभा चुनाव देखते हुए दोबारा प्रियंका गांधी का कार्यालय खोलने की सुगबुगाहट शुरू हुई है। हालांकि मामला प्रियंका गांधी से जुड़ा होने के कारण कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि दस व 11 सितंबर को लखनऊ आ रहीं प्रियंका गांधी से विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं की मुलाकात होगी। उसी दौरान प्रयागराज में कार्यालय खोलने को लेकर अंतिम निर्णय होगा।