वाराणसी, 7 सितम्बर 2021
वाराणसी (Varanasi) में नए साल से पहले कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगाया जाएगा. नगर निगम ( Nagar Nigam) के सहयोग से एनटीपीसी कचरे से बिजली बनाने का प्लांट वाराणसी में लगाएगी. साल 2021 के अंत से पहले ये काम पूरा हो जाएगा. इस प्लांट में शहर के छः टन कचरे से बिजली बनाई जाएगी. मुम्बई,दिल्ली के बाद कूड़े से बिजली बनाने वाला ये तीसरा बड़ा प्लांट होगा.
एनटीपीसी (NTPC) के इस प्लांट अलावा शहर में इस तरह के तीन छोटे प्लांट भी लगाए जाएंगे. इस वेस्ट टू एनर्जी (West To Energy) प्लांट में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग किया जाएगा. सूखे कचरे से बिजली बनाई जाएगी तो गीले कचड़े से खाद बनाने का काम किया जाएगा. वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया की वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर नगर निगम और एनटीपीसी के बीच कूड़े को उपलब्ध कराने को लेकर एग्रीमेंट कराया जाएगा.
शहर होगा साफ
एनटीपीसी की ओर से लगाए जाने वाले इस प्लांट की कैपिसिटी छः टन है. प्लांट शुरू होने के बाद शहर के कूड़े के बड़ा हिस्से को निस्तारित होगा. इससे शहर को साफ भी रखा जा सकेगा.