देहरादून, 6 सितम्बर 2021
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं। अब उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उनके लगातार इन दौरों से राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। सोमवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने लखनऊ स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री योगी से मिले। नौ मार्च, 21 को उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद उनकी योगी से यह पहली मुलाकात है।
इसके बाद उन्होंने यूपी के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और बलदेव सिंह औलख से भी भेंट की। कुछ समय पहले त्रिवेंद्र को यूपी का प्रभारी बनाने की खबरें तेजी से उड़ी थी, लेकिन फिर ये चर्चाएं थम सी गई। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद त्रिवेंद्र उत्तराखंड में लगभग सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं। यहां तक चीन सीमा से लगे गर्तांग वैली का भी वे दौरा कर चुके हैं और इसी दौरान आईटीबीपी के जवानों के साथ भी वक्त बिता चुके हैं।
इससे पहले वे एक बार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई अन्य नेताओं से भी भेंट कर चुके हैं। यहीं नहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय बने हैं। मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद उन्हें लगभग छह माह पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान ने कोई अहम जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले त्रिवेंद्र को यूपी में बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी मिल सकती है। योगी और त्रिवेंद्र में पहले से बेहतर समन्वय भी रहा है।