कानपुर, 6 सितम्बर 2021
कानपुर के बिकरू कांड में प्रयोग किए गए असलहे छिपाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार छह आरोपितों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। धारा 412 के तहत दाखिल चार्जशीट में आरोपितों की घटना में संलिप्तता और इनके कब्जे से असलहे बरामद किए जाने का उल्लेख किया गया है। मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर को होगी।
दो जुलाई 2020 को चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस पहले ही 37 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। बाद में एसटीएफ ने शिवली कस्बे के विष्णु कश्यप, रसूलाबाद के रामजी उर्फ राधे, करियाझाला झींझक के संजय परिहार, मंगलापुर के शुभम पाल,धनीरामपुर, रूरा के अभिनव तिवारी व अमन शुक्ला को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त असलहे बरामद किए थे।
पुलिस के अनुसार, पुलिसवालों को मारने में जिन असलहों का प्रयोग किया गया था, उन्हें मुख्य आरोपित विकास दुबे व अन्य लोग इनके यहां छिपाकर भागे थे। इनमें विकास द्वारा प्रयोग की गई आटोमेटिक रायफल के अलावा बंदूकें और तमंचे शामिल थे। चौबेपुर पुलिस ने इनको भी बिकरू कांड में आरोपित करते हुए सबके खिलाफ धारा 412 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को पुलिस की ओर से कोर्ट में इनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई। एंटी डकैती कोर्ट रिक्त होने के कारण आरोपितों को लिंक कोर्ट एडीजे-4 वकार रजा रिजवी के यहां पेश किया गया। एडीजीसी आशीष तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने सभी आरोपितों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र का संज्ञान लिया है और मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख तय की है।