आईपीएल

आज आईपीएल सीजन 10 में 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा। ये वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में रात 8 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल 10 में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा रहा है मुंबई ने अपने खेले हुए 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। 6 मैचों में से उसमे 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। इस 5 जीत के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर बानी हुई है। मुंबई इंडियंस का रन रेट भी बहुत अच्छा है।

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं। इनमें टीम को 2 में जीत तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम 4 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर बनी हुई है।

मुंबई की बल्लेबाजी
मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है। वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सैम बिलैंग्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में जहीर खान, अमित मिश्रा से खासी उम्मीदें होंगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, श्रेयस अय्यर, र्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम। (संभावित टीम)

मुंबई इंडियंस टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोश बटलर, नीतीश राणा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। (संभावित टीम)