जयपुर, 1 सितम्बर 2021
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और कैंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी को समाज सेवा के लिए राज्यस्तरीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य सचिव निरंजन आर्य की ओर से बुधवार को यह सम्मान कैंसर रोगियों के लिए सेवा कार्यों के साथ ही कोरोना काल में प्रभावितों के सेवा कार्यों के लिए दिया गया।
गौरतलब है कि अनिला कोठारी की ओर से कोरोना काल में 70 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराने के साथ ही सुखा राशन और दैनिक जरूरतों का सामान वितरित किया गया। कोविड संक्रमिमत रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट पहुंचाने के लिए सरकार और निजी स्तर संस्थानों के जरिए सौ से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी डोनेट किए गए। अनिला कोठारी का कहना है कि वह हर स्थिति में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तैयार है। अनिला कोठारी को उनकी ओर से किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है