नैनीताल, 31 अगस्त 2021
नैनीताल के बेतालघाट विकासखंड क्षेत्र के दो मरीजों में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पाए जाने से क्षेत्र में खलबली है। अब तक हुई पड़ताल में पता चला है कि दोनों मरीज कोरोना वैक्सीन लगवा चुके थे। बीते दो माह से संक्रमित मरीज या फिर उनके घर का कोई परिजन राज्य से बाहर नहीं गया है। दोनों मरीजों का कोरोना सैंपल करीब एक माह पहले लिया गया था। जब वह कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाने आए थे। बुखार या कोविड का कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद एंटीजन जांच में ये पॉजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव की कोरोना जांच आरटीपीसीआर कराने का निर्णय लिया है।
इसके बाद स्टेन जांच के लिए इनका सैंपल दिल्ली लैब भेजा गया। एक माह बाद स्टेन जांच रिपोर्ट आई, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। अब दोनों मरीज घर पर ही हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। बेतालघाट के चिकित्सा प्रभारी डॉ.सतीश पंत ने बताया कि मरीज बीते माह 27 जुलाई को टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्र आए थे। जहां जांच में वह कोरेाना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही।
पूरे गांव की कोरोना जांच होगी
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ.सतीश पंत के अनुसार जिस गांव में डेल्टा वेरिएंट के मरीज मिले हैं, वहां चरणबद्ध तरीके से कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। गांव के हर व्यक्ति का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा।
नैनीताल में दस साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
नगर में 10 साल के एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ.केएस धामी ने बताया कि इस बच्चे को पेट दर्द की शिकायत थी। सोमवार को बच्चे में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया था। मंगलवार को उसका दोबारा ट्रू नेट टेस्ट किया गया, तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना की पुष्टि के बाद बच्चे को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया है। यह बच्चा भीमताल का रहने वाला है।