प्रयागराज, 30 अगस्त 2021
किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में महिला किसानों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। चार वर्ष पहले शुरू हुई इस योजना का लाभ जिले की महज 15 हजार महिलाओं को ही मिल रहा था। लेकिन अब इस योजना का लाभ 85 हजार से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। जिले में 6.36 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है। उप कृषि निदेशक वीके शर्मा ने बताया कि 2019 में महिला किसानों की संख्या तीन गुना बढ़ कर 45 हजार हो गई। 2020 में 65 हजार हुई और 2021 में 85 हजार के पास संख्या पहुंच चुकी है।
योजना के तहत छह हजार रुपए मिलती है धनराशि
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपए एक वर्ष में दिया जाता है। एक वर्ष में तीन किस्त दो-दो हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
डिजिटल सिग्नेचर के काम में तेजी
बागपत जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभांवित होने वाले किसानों के खातों में सम्मान निधि की 9वीं किश्त भी भेज दी गई है। जिससे किसान गदगद है। वहीं इसके अलावा लाभार्थी किसानों के डिजिटल सिग्नेचर कराने का कार्य भी चल रहा है। बागपत जनपद में किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर एक लाख 24 हजार किसान पंजीकृत है। जिसके बैंक खातों में तीन माह में दो हजार रुपये का लाभ केंद्र सरकार की तरफ से दिलाया जाता है। जिसमें बागपत जनपद में पंजीकृत किसानों को पहली से लेकर आठवीं किश्त का लाभ दिलाया जा चुका है और लगातार किश्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। जिसके चलते बागपत जनपद से एक लाख से अधिक किसानों को लाभांवित कराने के लिए किसानों की सूची बनाकर शासन को भेजी थी। जिसमें गत दिनों शासन से किसान सम्मान निधि की नौवीं किश्त भी किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि जारी कर दी गई है। जिसका पता चलने के बाद से किसान गदगद है। इस मामले में कृषि विभाग के उपनिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि शासन से किश्त जारी की गई है, कितने किसानों को लाभ मिला है, इसका पता पोर्टल अपडेट होने के बाद ही चलेगा।