अयोध्या, 30 अगस्त 2021
यूपी में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. ऐसे में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) भी मंगलवार से चुनावी रण का शंखनाद करने जा रहे हैं. जिसकी तैयारिया पूरी हो चुकी है. राजा भैया कल कुंडा के बेती महल से चुनावी यात्रा की शुरुआत करने वाले है. राजा भैया अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद चुनावी जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरूआत करेंगे. यह यात्रा प्रतापगढ़ से होते हुए सुल्तानपुर और अयोध्या होकर जाएगी.
इस बार वे चुनाव के लिए अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद अपनी चुनावी यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा में हजारों कार्यकर्तायों के साथ राजा भैया खुद मौजूद रहेंगे और लोगों से जाकर मिलेंगे. राजा भैया ने बताया कि अयोध्या से रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद प्रदेशव्यापी यात्रा का शुभारंभ होगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम में अटूट निष्ठा है. अपने जीवन में जो काम किया प्रभु श्री राम के आशीर्वाद लेकर किया. इस लिए हम अयोध्या जा रहे है
कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने दावा करते हुए कहा कि जनसता दल किसी भी राजनीतिक दल में विलय नहीं करेगा. तालमेल के जरिये गठबंधन हो सकता है. जैसे ही कोई इस तरह की बात होगी आपको बताएंगे. राजा भैया ने आगे कहा अभी किसी दल से गठबंधन होता है या नहीं इसके लिए थोड़ा सी प्रतीक्षा करिए,सब आपके सामने होगा. उन्होंने कहा कि जनसेवा संकल्प यात्रा के जरिये जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कई अन्य राज्यों के साथ होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. गठबंधनों और चुनावी रणनीति पर चर्चा हो रही है.