नई दिल्ली, 29 अगस्त 2021
अगर आने वाले दिनों में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो विमान कंपनी इंडिगो आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। घरेलू एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) आपके लिए सस्ते विमान टिकट का ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत विमान कंपनी लोगों को सस्ते हवाई टिकट उपलब्ध करवा रही है। इंडिगो के ऑफर के मुताबिक वैक्सी फेयर पर लोगों को 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है।
कोरोना वैक्सीन लेने वालों के लिए खास ऑफर
इंडिगो ने य ऑफर कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पेश किया है। इस ऑफर के तहत जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है उन्हें विमान टिकट की बुकिंग पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। ये लाभ सिर्फ भारतीय ही उठा सकेंगे। इस ऑफर के बारे में आप विस्तृत जानकारी इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट www.goindigo.in पर जाकर ले सकते हैं।
वैक्सी फेयर के तहत ऑफर
आप इस ऑफर का लाभ सिर्फ इंडिगो की वेबसाइट से ही टिकट बुकिंग करने पर ले सकते हैं। वहीं ये लाभ सिर्फ वैक्सी फेयर ऑफर के तहत टिकट बुकिंग पर ही मिलेगी। वहीं टिकट बुकिंग के बाद सफर के दौरान आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट एयरपोर्ट चेक इन काउंटर पर दिखाना होगा। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत मिली या फिर आप वैक्सीन सार्टिफिकेट नहीं दिखा पाएं तो आपको बाकी का किराया वहीं चुकाना होगा।
कैसे करें बुकिंग
- इस ऑफर के तहत टिकट बुकिंग के लिए आफको इंडिगो की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाना होगा।
- Vaxi Fare का ऑप्शन चुनकर वैक्सीनेटड पर क्लिक करें। फिर दोनों खुराक या पहली डोज की डेट डालें।
- फ्लाइट सलेक्ट करने आईडी नंबर दर्ज करें।
- ट्रैवल डिटेल भरने के बाद फ्लाइट टिकट की बुकिंग करें।
- चेकइन के समय आपको भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना वैक्सीन सार्टिफिकेट दिखाना होगा।