हैदराबाद, 27 अगस्त 2021
अभिनेता विजय सेतुपति और संदीप किशन एक साथ एक्शन से भरपूर फिल्म में नजर आएंगे। शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ‘माइकल’ घोषित किया गया है। संदीप फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। निर्माता सुनील नारंग के जन्मदिन पर शीर्षक और पोस्टर की घोषणा की गई थी।
पोस्टर में संदीप का एक हाथ हथकड़ी में नजर आ रहा है, जबकि दूसरे हाथ में वह पीतल की पोर पकड़े नजर आ रहे है। उनकी शर्ट और हाथों पर खून लगा हुआ है। पोस्टर से यह आभास होता है कि ‘माइकल’ एक एक्शन से भरपूर होने जा रही है और इसमें अपनी तरह का पहला एक्शन है।
रंजीत जयकोडी द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में बनेगी।