26 अगस्त 2021
ENG vs IND: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने लीड्स टेस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मियांदाद ने 39 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 228 रन बनाए हैं.भारत के खिलाफ टेस्ट में मियांदाद के नाम 5 शतक दर्ज है. वहीं. अब रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 41 पारियों में कुल 2230 रन के आंकड़ें को पार कर लिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट में रूट ने अबतक 8 शतक लगाए हैं.
वैसे, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम हैं. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 51 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 2555 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पोंटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 8 शतक ठोके हैं.
वहीं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं, कुक ने भारत के खिलाफ 54 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 2431 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक दर्ज है. वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 44 पारी खेली है और कुल 2344 रन बनाए हैं. लॉयड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने करियर में 7 शतक लगाए थे.
इस साल रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रूट इस समय जबरदस्त फॉ़र्म हैं. टेस्ट करियर में रूट ने अबतक 22 शतक लगाए हैं.