टोक्यो, 26 अगस्त 2021
भारत की भावनाबेन पटेल यहां चल रहे पैरालम्पिक में महिला टेबल टेनिस क्लास-4 इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भावना ने गुरूवार को ग्रुप ए के प्रारंभिक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शाकेलेटोन को 41 मिनट तक चले मुकाबले में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया।
भावना जिन्हें बुधवार को ओपनिंग मैच में उच्च रैंकिंग की चीन की झोउ यिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने मेगन के खिलाफ मजबूती से वापसी की।
भावना ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन उन्हें दूसरे गेम में मेगन ने पछाड़ा। हालांकि, भावना ने अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की।
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद भावना ने ब्रिटिश खिलाड़ी को हराने के साथ ही मेडल राउंड में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।