लखनऊ, 26 अगस्त 2021
उत्तर प्रदेश के आईएएस अखिलेश मिश्रा (IAS Akhilesh Mishra) का सब्जी बेचते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फेसबुक पोस्ट में अखिलेश मिश्रा सब्जी की दुकान पर सब्जी विक्रेता की तरह बैठे नजर आ रहे हैं. इस संबंध में आईएएस अखिलेश मिश्रा ने न्यूज 18 को सफाई दी है कि दरअसल प्रयागराज से लखनऊ आते समय का ये फोटो है. हंसी-मजाक में मित्र मंडली ने ये फोटो खींची थी. उन्होंने सब्जी वाले के कुछ काम से जाने पर यूं ही फोटो खिंचवाई थी. फोटो खिंचवाने के पीछे उनकी और कोई मंशा नहीं थी. सरकार की छवि खराब करने का कोई इरादा नहीं था.
बता दें अखिलेश मिश्रा यूपी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में स्पेशल सेकेट्री हैं. उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर अखिलेश मिश्रा इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अखिलेश मिश्रा सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने बयान में अखिलेश मिश्रा ने साफ किया कि वह सरकारी कार्य से प्रयागराज गए थे. वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गए. सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी, जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूं, वो एक पल में आती है. सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था. मैं ऐसे ही उसकी दुकान पे बैठ गया. इस बीच कई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता महिला आ गई. उसी दौरान मेरे एक परम मित्र ने फ़ोटो खींची. मजाकवश मेरे ही फोन से फेसबुक पोस्ट बना दी और रात्रि में डाल दिया. जब मैंने स्वयं आज देर उसे देर से देखा तो फौरन ही उसे हटा दिया.