बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, दोनों ही इंडस्ट्रीज़ में एक-दुसरे से अच्छा दिखने की होड़ मची रहती है। इसी के चलते इवेंट्स और अवार्ड फंक्शन्स में हीरोइन डिज़ाइनर ड्रेसेस पहने नज़र आती हैं। कभी-कभी तो वो खुद इन ड्रेसेस में कम्फर्टेबल नहीं होती हैं तब भी वो ड्रेसेस पहनी होती हैं। ऐसे में वो OPS Moments का शिकार हो जाती हैं और उनको सबके सामने शर्मसार होना पड़ता है।