मशहूर पोर्न स्टार मिया खलीफा इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में मिया खलीफा को लेकर यह खबर सामने आई थी कि वो एचआईवी पॉजीटिव हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी। मगर अब मिया खलीफा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
मिया खलीफा ने अपने एचआईवी पॉजीटिव होने की खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने एचआईवी पॉजीटिव होने की खबर को झूठा करार दिया है।
अपने बयान में मिया खलीफ ने कहा कि जिस साइट ने मेरे साथ किए इस झूठे इंटरव्यू की खबर छापी है, मुझे नहीं पता कि उन्हें इस बेकार खबर को छापकर पब्लिसिटी के अलावा और क्या मिला होगा। मगर हां पब्लिसिटी तो जरूर मिली है।
First and only official statement I'll make regarding this ridiculous rumor. Thank you, @totalfratmove. https://t.co/S8oEHevFub
— Mia Khalifa (@miakhalifa) April 20, 2017
उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो इस झूठी खबर पर सफाई देना नहीं चाहती थी, मगर यह काफी वायरल हो रहा इसलिए मेरे लिए इस बात पर चुप्पी तोड़ना जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि उनके करीबी लोग भी उन्हें मैसेज करके उनसे पूछने लगे थे कि क्या ये खबर सही है।
आपको बता दें कि हाल ही में एक वेबसाइट ने एक रिपोर्ट छापी थी कि मेडिकल रिपोर्ट्स में मिया HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। इस पोस्ट में कहा गया था कि मिया ने अमेरिका से बाहर जाकर ये टेस्ट करवाया है। जबकि खबर के मुताबिक उस दिन मिया अपने इंस्ट्रक्टर के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी। मगर यह ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।