कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के बीच मुकाबला होगा। तीन दिन के ब्रेक के बाद केकेआर अब ईडन पर तीन दिन में लगातार दो मैच खेलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की हैट्रिक बना चुके हैं। दो बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पांच मैचों में चार जीत के बाद केकेआर के हौसले बुलंद हैं।
क्रिस लिन की गैर मौजूदगी में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही है। दिल्ली के खिलाफ केकेआर की शुरुआत बहुत खराब थी। तीन ओवर के भीतर 21 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए थे। फिर केकेआर के लिए मनीष पांडे (47 गेंद में नाबाद 69 रन) और यूसुफ पठान (36 गेंद में 59 रन) ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
गुजरात लॉयंस की टीम पांच मैचों में से केवल एक ही जीत पाई है। पिछले साल लीग दौर में शीर्ष पर रही गुजरात फ्रेंचाइजी अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है।
गुजरात लॉयंस :- दिनेश कार्तिक, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), रवींद्र जडेजा, धवल कुलकर्णी, जैसन रॉय, एंड्रयू टाइ, बेसिल थम्पी, ईशान किशन, शिविल कौशिक (संभावित टीम)
कोलकाता नाइट राइडर्स :- गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा , यूसुफ पठान, मनीष पांडे, उमेश यादव, सुनील नारायण, क्रिस वोक, नेथन कोल्टर-नाइल, सूर्यकुमार यादव, शकीब अल हसन, कुलदीप यादव (संभावित टीम)