सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ में दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव भी है जो ‘राब्ता’ में बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सैनन भी हैं।
‘राब्ता’ में राजकुमार राव का किरदार 324 साल के बुजुर्ग रूप में होगा। राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार का लुक ट्विटर पर शेयर किया है जिसे देख उन्हें पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है।
And here is my Guest appearance from #Raabta. pic.twitter.com/AZaHryWX6a
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 21, 2017
हाल ही में ‘राब्ता’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में एक्शन-रोमांस से भरपुर इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के मोहब्बत की दास्तान एक जन्म में नहीं बल्कि जन्मों-जन्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म की कहानी में दो पीरियड(युग) को दिखाया गया है। ट्रेलर देख ऐसा लगता है कि दोनों ही वक्त सुशांत और कृति एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन फिल्म में दोनों के बीच जिम सारभ खलनायक बनते हैं ।
आपको बता दें कि यह फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट दिनेश विजान ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में ‘कॉकटेल’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
हाल ही में रिलीज हुए ‘राब्ता’ के ट्रेलर को 24 घंटे से भी कम समय में इस ट्रेलर को यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका था।