कल आईपीएल 10 में 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में इस जमकर रन बरसे। आईपीएल में 10 में अभी तक का इस मैच में तेज चेस साबित हुआ है। मुंबई इंडियंस ने मात्र 15.3 ओवर में ही 198 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया।
आईपीएल 10 में दूसरा शतक
इस मैच में पंजाब की ओर से अमला ने आईपीएल 10 का दूसरा शतक जड़ा। अमला ने शतक जड़ते हुए 103 रनों की पारी खेली। आमला ने 60 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमला अपना पहला T20 शतक पूरा किया।
आईपीएल इतिहास की एक मैच में सबसे ज्यादा बॉउंड्रीज़
इस मैच में पंजाब की ओर से 17 चौके और 9 छक्के लगे। वहीं मुंबई की ओर से 13 चौके और 15 छक्के लगे। इसी के साथ यह आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा 54 बाउंड्री लगने का रिकॉर्ड बन गया है।
तेज रन चेस
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने मात्र 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से जोस बटलर(77) और नीतीश राणा(62 नाबाद) के शानदार अर्धशतक लगाए और मुंबई ने पंजाब पर धमाकेदार 27 गेंदों शेष रहते ही 8 विकेट से जीत दर्ज की।
राणा ने 34 गेंदों पर सिर्फ 7 छक्के लगाकर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से 18 गेंदों पर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 40 रनों की पारी खेली।
मुंबई और पंजाब दोनों टीमों की पारियों को मिलाकर इस मैच में 35.3 ओवरों में कुल 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बने।