जम्मू-कश्मीर में लगातार उपद्रवी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। घाटी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। इसी स्थिति से निपटने और सूबे की समस्याओं के समाधान की राह तलाशने के उद्देश्य से कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। कांग्रेस ने इस समिति का नाम ‘जम्मू-कश्मीर पर नीति निर्माण समूह’ रखा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस पिछले कुछ साल से घाटी में अशांति के मुद्दे को मुखय रुप से उठाते हुए केन्द्र के साथ जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ी करती रही है।
इस नई समिति में कांग्रेस पार्टी की ओर से मनमोहन सिंह के साथ ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम, करण सिंह और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इंचार्ज अंबिका सोनी भी हैं।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थति से निपटने के लिए इस समिति का गठन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है।
सूत्रों की मानें, तो यह समिति जल्द ही घाटी के हालातों का समाधान निकालने के विकल्प पर चर्चा का दौर शुरू करेगी। इसके साथ ही यह राज्य में सामान्य जनजीवन की बहाली के लिए कुछ पहल करेगी।