ravindra-jadeja

कल गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हुए मैच में गुजरात लायंस के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का नया लुक देखने को मिला। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को जडेजा का ये लुक रास नहीं आया और उन्होंने मैदान पर ही जडेजा की जमकर खिंचाई कर डाली।

गुजरात लायंस के ऑल रांउडर रवींद्र जडेजा अपने नए अवतार में नज़र आये। यूं तो जडेजा अपने घुंघरैले बालों व घनी दाढ़ी के साथ नज़र आते थे। लेकिन कल जडेजा का नया लुक देखने को मिला। जडेजा सेमी-शेव डकटेल दाढ़ी में नज़र आये और उनके घुंघरैले बाल भी सीधे थे।

Virat-Kohli-and-Ravindra-Jadeja

सोशल मीडिया पर कल के मैच की विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे रवींद्र जडेजा की ओर इशारा करके हंसते हुए नज़र आ रहें हैं।

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों अपलोड किया है, जिसमें वे अपने पुराने और  नए दोनों लुक में नज़र आ रहें हैं।