सोनू निगम के बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपने खिलाफ फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने खुद अपना सिर मुंडवा लिया है।
जी हां, सोनू निगम ने मौलवी द्वारा जारी किए गए फतवे के बाद खुद ही अपने बाल कटवा लिए हैं। उन्होंने आलिम हकीम नाम के शख्स के से अपना सिर मुंडवाया है। आलिम हकीम सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं। इससे पहले सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं, बल्कि उनके लिए सभी धर्म समान हैं।
दरअसल, पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी की ओर से फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी।’
आपको बता दें कि सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है। भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, तब बिजली नहीं थी। इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है। उनके इस बयान के पर बवाल शुरू हो गया था।