आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स की मुकाबला होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा।
डेविड वॉर्नर 235 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं तो वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम दसवें सीजन में सबसे अधिक 15 विकेट हैं। हैदराबाद के पास पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों है ऐसे में दिल्ली के सामने कड़ी चुनौती होगी।
हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में अंतिम ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। सनराइजर्स के पांच मैचों में छह अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद ने अभी होम ग्राउंड से बाहर दो मैच खेले हैं और दोनों ही जगह उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दिल्ली को केकेआर के से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली चार अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
दिल्ली की टीम ने अभी तक बढ़िया खेल दिखाया है। दिल्ली के पास संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिनसे आज के मैच में अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।
कप्तान जहीर खान के रूप में बेहद अनुभवी गेंदबाज है तो वहीं पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज उसे और धार देते हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, श्रेयस अय्यर, र्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम। (संभावित टीम)
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा (संभावित टीम)