सैमसंग

आज दिल्ली के एक इवेंट में सैमसंग भारत में Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमत लीक हो चुकी है। ये दोनों ही दोनों स्मार्टफोन्स को आज दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

Galaxy S8+ का स्पेसिफिकेशन 

samsung s8+

कीमत
Galaxy S8 (G950FD) को भारत में 62,600 रुपये (डीलर कीमत 56,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा वहीं Samsung Galaxy S8+ (G955FD) भारत में 69,000 रुपये (डीलर कीमत 56,900 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

Galaxy S8 का स्पेसिफिकेशन 

samsung s8

Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन की प्री बुकिंग आज से ही शुरू कर दी जाएगी। Galaxy S8 और Galaxy S8+ 5 मई से उपलब्ध हो जायेगा। हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोंस को न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान इन्हें US के बाज़ार में पेश कर दिया गया था। ये स्मार्टफोंस क्रमश: 5.8-इंच और 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किये गए हैं।