सोनू निगम द्वारा सोमवार को इस्लाम को लेकर किये गए ट्वीट से बवाल मच गया है। कई लोग ने सोनू निगम का सपोर्ट करा है और कई लोग उनके विरोध में खड़े हो गए है। और अब सोनू निगम के ट्वीट के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया है।
सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि,” सिंगर सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है, जिस कारण उन्हें देश के बाहर निकाल देना चाहिए। सोनू निगम को राष्ट्रद्रोही है और किसी के पास किसी भी अन्य धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है।”
कादिरी ने कहा है कि, “जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।”
सोनू निगम ने कादिरी के ट्वीट को रीट्वीट करने हुए लिखा दोपहर 2 बजे अलीम मेरे घर आकर मेरा सिर गंजा करेगा। 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी।
इसके बाद सोनू निगम ने इस खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है।
पूरा मामला जानें
मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा था। सोनू निगम ने ट्वीट करके अजान के लिए जो बातें कही थी उस पर अब बहस होना शुरू हो गई है। सोनू निगम की इस बात पर उनके ही मित्र म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने नाराजगी जताई है।
साजिद खान ने कहा- जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती। हम सोनू जैसे लोगों से बात नहीं करते. जिन पर एहसान करते हैं, उनसे रिश्तेदारी नहीं निभाते।
वाजिद ने सोनू निगम की इस बात को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे माफ करना, मेरे प्रिय भाई सोनू निगम तुम्हारी बात से मुझे दुःख पहुंचा है जितना उनको मै जानता हूं, उससे ऐसी बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी।
वहीँ पूजा भट्ट ने भी अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि, मै हर सुबह अजान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूँ। साथ ही वह अगरबत्ती जलाती हूँ और इस तरह की भारतीय संस्कृति को सलाम करती हूँ।