आज आईपीएल में सिर्फ एक मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। आज पिछले साल की रनर-उप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पिछले साल की टॉप की टीम गुजरात लायंस के बीच होगा। सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस टीम का पिछला संस्करण अच्छा रहा था। इस संस्करण में उसकी गेंदबाजी खासी प्रभावी नहीं है। गुजरात अपने सारे मैच अपनी ख़राब गेंदबाजी के चलते ही हारें हैं।
रॉयल चैलेंजर्स की टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन इतने स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने अभी तक एक बार भी खिताब नही जीता है। बैंगलोर के पास कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं।
जबकि गुजरात लायंस के पास रैना, ब्रैंडन मैक्कलम , एरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ जैसे बल्लेबाज है। गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है।
आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मैच में मिल्स को बाहर बैठाकर न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया था।
यह ,मैच रात 8 बजे से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जायेगा।