भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव के मुद्दे में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर बगैर पूर्व सूचना के पाकिस्तान पहुंचे हैं।
मैकमास्टर ने सोमवार शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके सलाहकार सरताज अजीज, सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, एनएसए नसीर जांजुआ से भी से मुलाकात की।
अमेरिकी दूतावास से जारी बयान के अनुसार मैकमास्टर ने कहा कि पाक को हर तरह के आतंकवाद से निपटना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान का दौरा खत्म करके मैकमास्टर भारत आएंगे, और प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव जयशंकर और रक्षा मंत्री अरुण जेटली के इस मामले में चर्चा करेंगे।
अफगानी चैनल को दिए इंटरव्यू में मैकमास्टर ने कहा कि पाक अफगानिस्तान या अन्य स्थानों पर अपने हित साधने के लिए तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकी समूहों का इस्तेमाल बंद करे।
जानकारों के मुताबिक मैकमास्टर की यह दौरा पीएम मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा की जमीन तैयार करने और अफगानिस्तान की मौजूदा हालात को लेकर भारत व अमेरिकी सहयोग के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगा।
अमेरिका में ट्रंप सरकार के गठन के बाद अमेरिकी एनएसए की यह पहली भारत यात्रा होगी।