आज के वैज्ञानिक युग में अगर हम भूत-प्रेत की बातें करें तो लोग हमें अंधविश्वासी समझेंगे। लेकिन कुछ रहस्मयी घटनाएं विज्ञान के भी परे होती हैं। जिनसे हम चाहकर भी भी नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते।
ये मामला फ्रांस का है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपने घर के सभी कमरों में cctv कैमरे लगवाए। कारण था उसकी बेटी का दरी और सहमी रहना। पिछले कुछ दिनों से उसकी बेटी बहुत डरी और सेहमी सी रहती थी जिसका कारण वो जान नहीं पा रहा था। इसलिए उसने अपने घर के सभी कमरों में CCTV कैमरे लगवा दिए ताकि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी बेटी क्या करती है , कौन उसके साथ रहता है आदि का पता लगा सके। लेकिन CCTV कैमरे की फुटेज से जो सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब लड़की अपनी डॉल के साथ खेल रही होती है तो उसके पास रखी डॉल का सिर अपने आप हिलने लगता है। उसके बाद जब लड़की अपने रूम में पढ़ रही होती है अचानक मेज़ पर रही साड़ी चीज़ें अपनी जगह से हिलने लगती हैं और लड़की डर कर भाग जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।