कानपुर, 6 जुलाई 2021
कानपुर के दो युवा तैराकों ने हाथ-पैर बांधकर गंगा नदी में करीब सात किलोमीटर तक तैरकर रिकॉर्ड बनाया है। पंकज जैन और रोहित निषाद ने सोमवार को अपने साहसिक तैराकी कौशल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास खिलाड़ियों और तैराकों को प्रोत्साहित करना है।
यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश अवस्थी के मुताबिक, पंकज और रोहित ने अटल घाट से सरसैय्या घाट तक तैराकी की।
हालांकि उनके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे, लेकिन उन्होंने सफलतापूर्वक सात किलोमीटर की दूरी तय की।
नाव पर सवार तैराकों की एक टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें बचा लिया।
अवस्थी ने कहा कि जिला तैराकी संघ अटल घाट से सिद्धनाथ घाट तक दिवंगत पदम कुमार जैन की साहसिक तैराकी स्मृति का आयोजन करेगा, जिसमें लंबी दूरी के विशेषज्ञ तैराक हिस्सा लेंगे।