बीजींग, 6 जुलाई 2021
स्थानीय पुलिस ने कहा कि मंगलवार को चीन के झेजियांग प्रांत के पानी में कुल 12 व्हेल फंसी हुई पाई गईं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह 8 बजे एक रिपोर्ट मिली कि लिन्हाई शहर के एक समुद्र तट पर व्हेल मिली है।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा विभाग और मत्स्य विभाग, साथ ही मछली पकड़ने के उद्योग में स्थानीय लोग बचाव में सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
गर्मी, व्हेल के वजन और तट से दूर उनके स्थान के लिए जटिल बचाव प्रयास अभी भी चल रहे हैं।
बचावकर्मियों ने व्हेल के लिए गडढ़े खोदे हैं और उन पर पानी डाल रहे हैं।
शहर के समुद्री और मत्स्य ब्यूरो के कानून प्रवर्तन दल के झू युपेंग ने कहा कि वे स्तनधारियों को नम रखने के लिए गीले तौलिये का भी उपयोग कर रहे हैं, और उन्हें धूप से बचाने के लिए शेड बनाए गए हैं।