पंजाब

आईपीएल 2017 की शुरुआत हैदराबाद के लिए अच्छी रही थी शानदार अगाज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को हराया था। लेकिन हैदराबाद पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार चुकी है।

19वां मुकाबला हैदराबाद और पंजाब के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे से खेला जायेगा।

हैदराबाद की गेंदबाजी है मजबूत
हैदराबाद के पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान, युवराज सिंह और मोइसेस हेनरिक्स हैं।

पंजाब की बल्लेबाजी है मजबूत
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बल्लेबाजी बहुत ही तगड़ी है। पंजाब के पास डेविड मिलर, मॉर्गन, अमला, साहा और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं ईशांत और मोहित जैसे गेंदबाज हैं। .

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन) : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), वरुण हारून, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, इशांत शर्मा। (संभावित टीम)

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कंटिंग,नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा (संभावित टीम)